What is protocol in hindi and types of protocol

 Protocol-

इन्टरनेट पर इनफार्मेशन को एक जगह से दूसरी जगह पर बहुत कम एरर के साथ एक्सचेंज करने के लिए जो Set of Rules बनाये गए हैं प्रोटोकॉल कहलाते हैं यह प्रोटोकॉल Machine to Machine  इन्टरफेस की लो लेवेल डिटेल प्रोवाइडर करती है प्रोटोकॉल कई प्रकार के होते हैं

TCP ( Transmission Control Protocol)-

TCP इन्टरनेट पर डाटा ट्रांसमेट करने के लिए यूज़ की जाती है  यह किसी फाइल या मैसेज को एक जगह से दूसरी जगह एक्सचेंज करने में हेल्प प्रोवाइडर करती है इसमें डाटा छोटे छोटे पैकेट में डिवाइड हो जाते हैं और Receiving  Station पर पहुँचकर TCP उन्हें फिर से रिअसेम्बल करता है हर पैकेट के ऊपर एक हेडर होता है! जिसमें Source address, Destination address, packet length तथा पैकेट नम्बरिंग होती है इन्ही पैकेट नम्बरिंग के According massage को Regenerate किया जाता है TCP Connection Oriented Protocol है! यदि कोई पैकेट नेटवर्क पर Loss हो जाता है तो TCP उसे फिर से रिजेनरेट करने की Request करता है!

IP ( Internet Protocol )- 

यह एक एडवांस प्रोटोकॉल है जो TCO के साथ कार्य करता है IP इन्टरनेट से जुड़ी सभी डिवाइसेस को  Unickly Identify करता है यह प्रोटोकॉल इन्टरनेट से जुड़े कम्प्यूटर को इनफार्मेशन सेन्ड करने के लिए यूज़ किया जाता है! यह OSI ( OPEN SYSTEM INTERCONNECTIIN ) Model की नेटवर्क लेयर पर कार्य करता है!

HTTP( Hyper Text Transfer Protocol) -

 HTTP इन्टरनेट पर यूज़ होने वाला सबसे महत्वपूर्ण प्रोटोकॉल है यह एक एप्लिकेशन प्रोटोकॉल है जिसका यूज़ वेब ब्राउज़र के एड्रेसबार में WWW से पहले किया जाता है यह Connection less प्रोटोकॉल है! जो हाइपर टेक्स्ट डाकूमेन्ट को प्रेजेंट करता है!

 HTTPS ( Hyper Text Transfer Protocol Secure)-

HTTPS Secure Socket Later  और HTTP के Combination से मिलकर बना है यह OSI MODEL के एप्लिकेशन लेयर पर कार्य करता है ! HTTPS भी HTTP की तरह वेब ब्राउज़र और सर्वर के बीच Connection establishe करता है ताकि जब यूजर किसी रिक्वेस्ट को सेन्ड करे तो उस तक रिजल्ट प्रोवाइड कर सके इसमें Information Incrupted Form में जाती है!

UDP ( USER DATAGRAMM PROTOCOL )-

यह कनेक्शन लेस प्रोटोकॉल है जो  TCP की तरह कार्य करता है! इसका यूज़ Small size के पैकेट को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है इन्ही Small size के पैकेट को डाटाग्राम कहते हैं यदि कोई डाटा या पैकेट में एरर आती है तो यह TCP की तरह फिर से रिजेनरेट नहीं कर पाता  UDP IP प्रोटोकॉल के साथ काम करता है ! जिसका यूज़ Video calling, Online Gaming आदि के लिए किया जाता है

SMTP (SIMPLE MAIL TRANSFER PROTOCOL) -

SMTP का यूज़ मेल को सेंड करने के लिए किया जाता है यह TCP/ IP PROTOCOL के साथ कार्य करता है! SMTP  Port25 पर कार्य करता है!

POP3 ( POST OFFICE PROTOCOL VERSION 3) -

इसका यूज़ मेल को रिसीव करने के लिए किया जाता है !Post Office Protocol का Version: 2 1989 में यूज़ किया जाता था जिसको मेल को सेन्ड करने के लिए SMTP की आवश्यकता होती थी POP3 एक नया वर्जन है जिसे SMTP या उसके बिना भी यूज़ किया जा सकता है यह प्रोटोकॉल Client Server माडल पर आधारित है इस प्रोटोकॉल का यूज़ ईमेल को डाउनलोड या अपडेट करने के लिए किया जाता है इस प्रोटोकॉल द्वारा Client Server से ईमेल प्राप्त करता है सर्वर पर ईमेल जब तक स्कोर रहता है जब तक इन्टरनेट का कनेक्शन नहीं होता!

SLIP ( SERIAL LINE INTERNET PROTOCOL) -

यह इन्टरनेट प्रोटोकॉल का दूसरा वर्जन है इसे सीरियल पोर्ट और मॉडम कनेक्शन के लिए डिजाइन किया गया है! यह P2P PROTOCOL का दूसरा रूप है लेकिन अब इसका यूज़ बहुत कम किया जाता है क्योंकि यह डाटा ट्रांसमिशन होने में आने वाली एरर को फाइंड नहीं कर पाता !

PPP ( POINT TO POINT PROTOCOL) -

PPP को RFC 1661 भी कहा जाता है PPP को IETF ( Internet Engineering Task Force) के द्वारा बनाया गया था! इसे बनाने का मेन रीजन प्वाइंट टू प्वाइंट लिंक क्रीम करना था इसका यूज़ मॉडम द्वारा कम्प्यूटर को ISO के सर्वर से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है यह SLIP की तुलना में काफी अच्छा प्रोटोकॉल है क्योंकि यह ज्यादा डाटा कम एरर के साथ भेजता है !

जब दो कम्प्यूटर के बीच सीधे डाटा ट्रांसमिशन किया जाये तो इस प्रकार के डाटा कम्यूनिकेशन में PPP का यूज़ किया जाता है!

FTP ( FILE TRANSFER PROTOCOL) -

यह प्रोटोकॉल फाइल को एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम में कॉपी करने के बाद यूज़ किया जाता है! FTP दो कनेक्शन को Establish करता है! पहला कनेक्शन TCP PROTOCOL  की हेल्प से Client तथा Server के बीच Commond तथा उसका Response देने के लिए किया जाता है और दूसरा कनेक्शन डाटा को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है यह बाइनरी तथा टेक्स्ट फाइल को ट्रांसफर करता है FTP पब्लिक और प्राइवेट नेटवर्क में यूजर की लार्ज फाइल को सेंड तथा रिसीव करता है!

MIME (MULTIPURPOSE INTERNET MAIL EXTENSION ) -

इस प्रोटोकॉल का यूज़ मल्टीमीडिया फाइल को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है ईमेल के माध्यम से जो भी मल्टीमीडिया डाटा भेजा जाता है ! वह MIME के द्वारा ही भेजा जाता है यह एक ऐसा प्रोटोकॉल है जो असमान कैरेक्टर सेट्स वाली लैंग्वेज  में टेक्स्ट को इन्टरचेन्ज करता है MIME यूजर्स को निम्न सर्विसेज के साथ ईमेल को सेंड तथा रीड करने की परमीशन देता है!







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

MS WORD में मेल मर्ज क्या है स्टेप बाई स्टेप समझाइये Mail merge in hindi

Input and output devices and types of input and output devices in hindi