Input and output devices and types of input and output devices in hindi
INPUT DEVICE -
कंप्यूटर सिस्टम में इनपुट करने के लिए जिस भी फिजिकल डिवाइस का यूज किया जाता है इनपुट डिवाइस कहलाती है ! जैसे - कीबोर्ड , माउस, ट्रैकबॉल,स्कैनर , माइक्रोफोन , लाइट पेन , जोस्टिक , बायोमैट्रिक डिवाइस , MICR, OCR ,BCR आदि !
KEYBOARD- ( KEYS ELECTRONIC YET BOARD OPERATING A TO Z RESPONSE DIRECTLY )-
कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है जिसका यूज कंप्यूटर सिस्टम में टेक्स्ट ,नंबर आदि को इनपुट करने के लिए यूज किया जाता है ! कीबोर्ड का अविष्कार CHRISTOPHER LATHEM SHOLES ने किया था ! कीबोर्ड में कई तरह की कीज होती है!
- ALPHABATE KEYS (A TO Z )
- NUMERIC KEYS (0 TO 9 )
- FUNCTIONAL KEYS (F1 TO F12)
- SPECIAL KEYS ( TAB,SHIFT,ENTER,BACKSPACE,CAPS LOCK, ESC,SYMBOL KEYS ETC)
- NAVIGATION KEYS(ARROW KEYS, HOME , END, PAGE UP, PAGE DOWN, DELETE, INSERT ETC)
MOUSE-
माउस एक इनपुट डिवाइस है जिसे पॉइंटिंग डिवाइस के नाम से भी जाना जाता है ! माउस का उसे किसी भी आइटम को सेलेक्ट करने, ओपन करने तथा क्लोज करने के लिए किया जाता है ! माउस का अविष्कार DOUGLAS C. ENGELBART ने 1968 में किया था !
MICR (MAGNETIC INK CHARACTER READER)-
MICR बैंक चेक या ATM के ऊपर लिखे गए मैग्नेटिक इंक के सीक्रेट कोड को RECOGNIZE करके कंप्यूटर सिस्टम में इनपुट करता है ! भारत में MICR CODE की टेक्नोलॉजी को सुन 1980 में इस्तेमाल में लाया गया !
BIOMATRIC DEVICE -
इस डिवाइस का यूज फिंगरप्रिंट तथा आंख की रेटिने को स्कैन करने के लिए किया जाता है !
BCR (BAR CODE READER )-
स्माल लाइन के कलेक्शन को बार कहते है जिसमे किसी प्रोडक्ट के बारे सीक्रेट इनफार्मेशन होती है !
OUTPUT DEVICES -
जब हम किसी इनफार्मेशन को देते है तो कंप्यूटर उसका आउटपुट देने के लिए जिस भी फिजिकल डिवाइस का यूज करता है आउटपुट डिवाइस कहलाती है ! जैसे - प्रिंटर, प्रोजेक्टर, मॉनिटर, स्पीकर, स्पीच सिंथेसाइज़र आदि
PRINTER -
प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है जो सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में कंवर करता है ! प्रिंटर दो तरह के होते हैं !
- IMPACT PRINTER
- NON IMPACT PRINTER
IMPACT PRINTER-
इम्पैक्ट प्रिंटर एलेक्ट्रोमाकनिज़्म का उसे करते हैं ! इसमें हैमर व प्रिंट हेड होता है जो कागज व रिबन से टकराकर करैक्टर प्रिंट करता है ये प्रिंटर बहुत स्लो काम करते हैं ये प्रिंटर प्रिंटिंग के समय ज्यादा आवाज़ करते हैं ! इम्पैक्ट प्रिंटर कई तरह के होते हैं !
- DOT MATRIX PRINTER
- DAISY WHEEL PRINTER-
- LINE PRINTER - CHAIN PRINTER , DRUM PRINTER , LINE PRINTER
- DOT MATRIX PRINTER-
इसमें 7,9,14,18,24, पिंस का एक मैट्रिक्स होता है जो कागज व रिबन से टकराकर करैक्टर प्रिंट करते हैं ! इसकी स्पीड 30 से 600 करैक्टर प्रति सेकेंड है ! इसकी स्पीड को CPS ( CHARACTER PER SECOND ) में नापते हैं
2. DAISY WHEEL PRINTER-
इस प्रिंटर की प्रिंट हेड की शेप डेज़ी फ्लावर की तरह होती है ! यह लेटर क्वालिटी लप्रिंटर कहलाता है ! इस प्रिंटर के प्रिंट हेड में व्हील लगा होता है तथा व्हील के मूव करने पर करैक्टर पेज पर प्रिंट होते हैं !
3.LINE PRINTER -
यह भी इम्पैक्ट प्रिंटर का एक टाइप है ये 300 से 3000 लिए प्रति मिनट प्रिंट करता है ! इसकी स्पीड को LINE PER MINUTE में नापते हैं ! लाइन प्रिंटर तीन तरह के होते हैं ! CHAIN , DRUM , BAND
CHAIN PRINTER -
इसमें एक तेज घूमने वाली चैन होती है जिसपर करैक्टर होते हैं हर प्रिंट पोजीशन पर हैमर लगे होते हैं जिससे हैमर कागज व रिबन से टकराकर करैक्टर प्रिंट करता है !
DRUM PRINTER -
इसमें चैनी के स्थान पर ड्रम होता है जिसमे करैक्टर होते हैं ड्रम के घूमने पर करैक्टर पेज पर प्रिंट होते हैं !
BAND PRINTER -
इसमें भी चैन के स्थान पर स्टील का एक बैंड होता है यह भी एक बार एक लाइन प्रिंट करता है !
NON IMPACT PRINTER -
ये प्रिंटर एलेक्ट्रोमाकनिज़्म का यूज नहीं करते ! इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी काफी अच्छी होती है ! ये प्रिंटर प्रिंटिंग के समय आवाज़ नहीं करते नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर कई तरह के होते हैं !
- LASOR PRINTER
- INKJET PRINTER
- THERMAL PRINTER
1.LASOR PRINTER -
ये प्रिंटर लेजर बीम द्वारा प्रिंट करते हैं इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी काफी अच्छी होती है ये प्रिंटर एक बार में एक पेज प्रिंट करते हैं ! यह प्रिंटर ब्लैक एंड वाइट , कलर , मल्टीकलर तथा हाई क्वालिटी का कलर प्रिंटिंग करते हैं !ये 300 से 600 DPI या उससे अधिक रेसोलुशन की प्रिंटिंग करते हैं !
2.INKJET PRINTER -
यह भी नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर का एक प्रकार है ! इसमें एक कागज पर स्याही की बूंदों की बौछार करके करैक्टर प्रिंट होते है इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी काफी अच्छी होती है क्यूंकि इसमें करैक्टर का निर्माण कई डॉट से मिलकर होता है
3.THIRMAL PRINTER -
थर्मल प्रिंटर कागज पर वैक्स आधारित रिबन द्वारा प्रिंटिंग करता है इसके द्वारा किया गया प्रिन्ग ज्यादा समय के लिए स्थिर नहीं रहता ! इसका यूज ATM मशीन में रशीद की प्रिंटिंग करने के लिए किये जाता है !
MONITOR -
मॉनिटर एक आउटपुट डिवाइस है इसे विसुअल डिस्प्ले यूनिट भी कहा जाता है ! जिसका यूज आउटपुट को अपनी स्क्रीन पर SOFT COPY के रूप में देखने के लिए किया जाता है !
PROJECTOR -
प्रोजेक्टर एक ऑउटपुट डिवाइस है जिसका उसे छोटी स्क्रीन को बड़ी स्क्रीन में शो करने के लिए किया जाता है !प्रोजेक्टर का अविष्कार CHARLES FRANCIS JENKINS ने 1894 में किया था !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें