WHAT IS TOPOLOGY IN HINDI AND TYPES OF TOPOLOGY
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEidSLsQrYUH9TQOoGqYj1uXyuRgHdWDXVtcea5jl7IQp7kbyPNbj3xrC6ikyoYlrpUCdfmXCBRelvSNQBoMYkGY4nv6L7kUwx29r3eJIY_QWjtq_BN2aNugt_gLlbxLa7ut4oomjClTMDFi/w398-h226/BUS+TOPOLOGY.png)
What is topology- कम्प्यूटर तथा नेटवर्किंग डिवाइस को फिजिकल तथा लाजिकल Sequnce में सेट करना Topology कहलाता है! topology कई प्रकार की होती है! Bus Topology Ring Topology Star Topology Mesh Topology Hybrid Topology Tree Topology 1.Bus Topology- बस टोपोलॉजी में नेटवर्क से जुड़े सभी Nodes एक सिंगल केबल से बस के रूप में जुड़े होते हैं इस सिंगल केबल को Backbone भी कहा जाता है Backbone के दोनों end पर टर्मिनेटर लगा होता है! यह टोपोलॉजी LAN ( Local Area Network ) का एक Arrangement होता है जिसमें हर नोड डाटा और लिंक से कनेक्टेड होता है जिसे बस कहते हैं इस टोपोलॉजी में एक बार में एक ही डाटा ट्रांसमेट किया जा सकता है! Advantage of Bus topology- 1.बस टोपोलॉजी Simple., Reliable, Easy to use और Small size के LAN के लिए यूज़ की जाती है! 2.इसमें अन्य टोपोलॉजी की तुलना में केबल कम यूज़ करना पड़ता है! 3.इसका Installation Process easy होता है! Disadvantage of bus topology- बस टोपोलॉजी नेटवर्क ट्रैफिक के कारणकारण Slow डाटा Transmate करता है! Ring Topology- Ring topology...